कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढे भरकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मेयर प्रतिनिधि ने कहा कैबिनेट मंत्री सिर्फ कर रहे बैठक, धरातल पर नहीं हो रहा कोई कार्य

हरिद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर रोड़ स्थित पालीवाल धर्मशाला से लेकर हरकी पैड़ी तक सड़क के गड्ढे भरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा हाथो में फावड़े, तस्ले, कुदाल आदि लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में व्यापारी भी शामिल हुए। अशोक शर्मा ने कहा कि केबिनेट मंत्री सिर्फ बैठक कर रहे। धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा। तीन साल से कहते आ रहे कि एक्शन होगा लेकिन आज तक कोई एक्शन नहीं हुआ। जनता गड्ढों में गिर रही है। किसी भी बैठक में मेयर और कांग्रेस के पार्षदों को नहीं बुलाया जाता और बीजेपी नेता मेयर से सवाल करते हैं। पार्षद कैलाश भट्ट, कैश खुराना ने बताया कि बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। व्यापारी रमेश वाजपेई, महेंद्र अरोड़ा, सुनील गुप्ता ने बताया कि दुकानों के आगे बहुत गहरे गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। गड्ढों में पानी की लीकेज भी हो रही है। विभागों का आपस में कोई सामंजस्य नहीं है। एक ही गड्ढे को कई बार खोदा जाता है। अधिकारी सुनते नहीं है। किसी भी गली मोहल्ले में चले जाओ गड्ढे ही गड्ढे है। रवि कश्यप, रोहित नेगी विकास चन्द्रा ने कहा कि गड्ढों के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी शासन में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद कैलाश भट्ट, अमित राजपूत, सुनील कुमार, विक्की कोरी, नीलम शर्मा, प्रेम शर्मा, वसीम सलमानी, हरद्वारी लाल, कैश खुराना, विकास केन्द्र, रजत जैन, रवि कश्यप, तेजपाल, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, नावेज अंसारी, अनुज, गोविंद, मुकेश शर्मा, राजीव पाराशर, सुमित, आशीष, सुरेन्द्र, राजकुमार ठाकुर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share