नौकरी के पात्र प्रतिभाशाली युवाओं का हक कोई मार नहीं सकेगा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोपी चौहान के नेतृत्व में निकाली गई पद यात्रा
हरिद्वार । प्रदेश के नए नकल विरोधी कानून के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोपी चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस कानून की बारीकियां समझाईं। कहा कि अब नौकरी के पात्र प्रतिभाशाली युवाओं का हक कोई मार नहीं मार सकेगा।
रविवार को युवा मोर्चा ने पद यात्रा निकालकर सभी को प्रदेश में लागू किए गए नकल विरोधी कानून की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि पढ़ाई या इसके बाद नौकरी पाने में नकल से पास होना गंभीर अपराध है। इससे शिक्षित और होनहार बेरोजगार युवाओं का हक मारा जा रहा था। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने इस कानून में नकलचियों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया है। दावा किया कि कानून लागू होने के बाद अब नौकरी पात्र युवाओं को ही मिलेंगी। इससे उनका और उनके परिवार का भविष्य संवर जाएगा। इस मौके पर चमन चौहान, नवजोत वालिया, ईश्वर चौहान, सुनील पाल, मनोज चौहान, शशांक चौहान, शैंकी प्रजापति, पारस चौहान, नीटू पाल, आकाश प्रजापति, ऋषिपाल चौहान, नवीन ठाकुर, करण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।