महामंडलेश्वर पायलट बाबा ने पीएम-केयर्स फंड में 1 करोड़ 42 लाख रुपए दिए, जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा गया चेक

देहरादून । महामंडलेश्वर पायलट बाबा ने कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत,अजेय कुमार( प्रदेश महामंत्री संगठन) के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फंड में 1 करोड़ 42 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की सरकार एवं संगठन कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है हमें पूरा विश्वास है इस महामारी से प्रदेश की जनता की रक्षा करेंगे और कोरोना को हरआएंगे हमारा आशीर्वाद आपके साथ रहेगा इस अवसर पर सुनील सैनी प्रदेश सह संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,डॉ जयपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा हरिद्वार कुलदीप कुमार महामंत्री भाजपा उत्तराखंड ने सहयोग राशि को पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री आवास देहरादून में उपलब्ध कराई सभी कोरोनावायरस योद्धाओं मीडिया कर्मियों ,स्वास्थ्य कर्मियों ,सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कर आशीर्वाद दिया महामंडलेश्वर योगमाता कीको आईकावा व महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा जी ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश चहुमुखी प्रगति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है उन्होंने कहा कि पायलट बाबा आश्रम के सभी प्रतिष्ठान इस महामारी में पूर्ण रूप से सरकार के साथ निरंतर खड़े हैं डॉ जयपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा हरिद्वार ने इस नेक कार्य के लिए पूज्य पायलट बाबा को सहृदय धन्यवाद के साथ नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share