कलियर गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन 225 लोग घर भेजे जाएंगे, घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई
कलियर । कलियर में अलग-अलग गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किए गए लोगों में 225 को घर भेजा जाएगा। जिसमें 138 लोगों को गुरुवार को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। यह लोग घर में ही क्वारंटाइन रहेंगे।कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अभियान चलाकर संक्रमित के संपर्क में आने वाले और ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। पिरान कलियर में अलग-अलग गेस्ट हाउसों में भी कई लोग क्वारंटाइन में रखे गए थे। जिनमें कई जमात से जुड़े लोग हैं। गुरुवार को सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी कलियर पहुंची और क्वारंटाइन किए गए लोगों मे से 225 लोग जो 14 दिन से अधिक की समय पूरी कर चुके हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिल चुकी है, ऐसे लोगों को जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद घर भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ. नैथानी ने बताया कि 225 लोगों की सूची जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिसकी संस्तुति प्राप्त हो चुकी है। गुरुवार शाम से 138 लोगों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अन्य लोगों को कागजी कार्रवाई के बाद उनके घर भेजा जाएगा। सभी लोग घर में ही क्वारंटाइन रहेंगे।