ऋषिकेश से यूपी जा रहे यात्री का मोबाईल फोन व नकदी चोरी छीनने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकदमे दर्ज

हरिद्वार । नगर कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश से यूपी जा रहे यात्री का मोबाईल फोन व नकदी चोरी छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया गया मोबाईल फोन व नकदी भी बरामद की है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ऋषिकेश से यूपी के गोण्डा जनपद स्थित अपने गांव जाने के लिए निकले राजन मिश्रा पुत्र देवी बख्श का मोबाईल फोन, आधार कार्ड व नकदी रात में सर्वानन्द घाट के पास सोते समय दो लोग छीन कर फरार हो गए थे। शनिवार को राजन मिश्रा ने नगर कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलीप शर्मा उर्फ शाकाल व रवि वर्मा को अलकनन्दा घाट स्थित रैनबसेरे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से राजन मिश्रा से छीना गया मोबाईल फोन व नकदी बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिलीप उर्फ शाकाल मूलरूप से यूपी के सहारनपुर जनपद का निवासी है तथा वर्तमान में भूपतवाला क्षेत्र में रानीगली रहता है। दूसरा आरोपी रवि वर्मा भी रानीगली का निवासी है। आरोपी दिलीप उर्फ शाकाल पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में चोरी के दो मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के साथ एसआई पवन डिमरी, कांस्टेबल सतेसिंह, प्रमोद पुरोहित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share