आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैंट बोर्ड स्कूल में पोस्ट कार्ड अभियान का आयोजन
रुड़की । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पोस्ट कार्ड अभियान के तहत कैन्ट बोर्ड स्कूल 1. के 500 छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखे गए। कार्ड में से 10 श्रेष्ठ पोस्ट कार्ड का चयन कर उनको सी०बी०एस०ई० पोर्टल पर अपलोड किया गया पोस्ट कार्ड लिखित प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा 4 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार सहित सुभाष सिंह, रविन्द कुमार राय, अरूण कुमार, शिक्षा, अमरीश कुमार, दिनेश सिंह, राजीव कपिल, सिद्धार्थ कपूर, कमल रावत, विशाल कन्नौजिया, सचिन कन्नौजिया, हुकम सिंह, मेहरबान अली, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, आशू, विश्वनाथ विकास कुमार सहित अध्यापक-अध्यापिकाऐं, स्कूल कर्मचारी और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।