रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने जरूरतमंदों को राहत राशि के चेक वितरित किए, कहा- धामी सरकार में जरूरतमंदों का रखा जा रहा है पूरा ख्याल
रुड़की । विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि धामी सरकार में सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जरूरतमंदों को समय-समय पर सरकारी मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं । शहर और ग्रामीण अंचल के विकास के लिए तमाम योजनाएं में कार्यक्रम लागू किए गए हैं।
गुरुवार को गंग नहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन और राहत कोष के चेक वितरित किए। इस अवसर पर प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि जिन योजनाओं को केन्द्र सरकार ने लोगों के लिए लागू किया है, उनका लाभ उस व्यक्ति तक पहुंचाना है, जो उसके लिए पात्र है, चाहे वह क्षेत्र के किसी भी कोने में क्यों न हो। क्योंकि पात्र लोगों तक योजनाओं को पहुंचाना भाजपा की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है और सर्वसमाज के लोगों को लेकर चलने का कार्य बखूबी निभा रही है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि शासन से जरूरतमंदों के लिए राहत राशि के चेक स्वीकृत हुए हैं। चेक धीरे धीरे कर वितरित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो भी जरूरतमंद राहत के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा है। उसकी हर संभव मदद कराई जा रही है। चेक वितरण के बाद विधायक प्रदीप बत्रा ने जन समस्याएं सुनी और 50 से अधिक लोगों की समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को फोन कर निस्तारण कराया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कविश मित्तल, केपी सिंह, मयंक मेहंदीरत्ता,राहुल कुमार, संजीव मेहंदीरत्ता ,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा, समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ,नरेश यादव आदि मौजूद रहे।