पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी में सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 50 दिन 50 काम के 20वें दिन टिहरी विस्थापित कॉलोनी गली नंबर ए-7 की आंतरिक सड़क व नाली निर्माण कार्य पूजनोपरांत प्रारंभ कराया। कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी के अंतर्गत अभी कुछ दिन पूर्व ही अनेक विकास कार्य पूरा होने पर उनका लोकार्पण किया गया और आज भी कालोनी में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया हैं और जो शेष सड़कें रह गयी हैं उनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा धरातल पर नजर आ रहा हैं राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है नगर पालिका का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे और इसी इच्छाशक्ति से हम पूरे नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य कर रहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में साफ- सफाई, स्ट्रीट लाईट कार्य, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव आदि कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जा रहा ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद रिना तोमर व पंकज चौहान, रितु ठाकुर, अंशुल शर्मा, एस पी बोटियाल,रितेश गौड़, गजेंद्र सिंह, राम बिष्ट, मधु शर्मा, हिमांशु अहलावत, अरुण पंडित, आशीष रस्तोगी, अमित भट्ट, वेदान्त चौहान, नवीन भट्ट,श्रीराम पुरी, प्रहलाद कुमार, अमरनाथ ठाकुर, पुरूषोत्तम भारती, आर एन उपाध्याय,अभिषेक कुशवाहा,संजय,वीरेन्द्र राॅय,अनिता राॅय,आशीष दुवे,विनिता दुवे,हृदेय,संजय खुबे,नरेन्द्र सिंह राजपूत,रिमी रानी,राम सिंह बिष्ट,अशोक शर्मा,बबलू गोंड,वीके यादव,प्रमोद कुमार मित्तल,अमित कुमार मित्तल,शैरली थाॅमस,सुरेन्द्र सिंह,किरन,बीना,संजय सिंह,राजेश कुमार सिंह,नीरज लयूक,विकास त्यागी,कुशाग्र जादौन व अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *