पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बहादरपुर जट में किया सड़क का शुभारंभ, कहा-मुख्य सड़कों का निर्माण होने से लोगों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट और गाडोवाली में ब्लॉक और जिला पंचायत निधि से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़कों का फीता काटकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शुभारम्भ किया। सड़क जिला पंचायत निधि और ब्लॉक प्रमुख द्वारा बनवाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य दर्शना ने धनपुरा और सपेरा बस्ती में सड़क का शुभारंभ फीता काटकर किया। गुरुवार को गांव बहादरपुर जट और गाडोवाली में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फीता काटकर इंटरलॉकिंग सड़कों का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़कों को जिला पंचायत निधि व ब्लॉक प्रमुख द्वारा बनवाया जा रहा है। क्षेत्र में अधिकांश सड़कें पिछले कई वर्षों से टूटकर गड्ढों में तब्दील हैं जो ग्रामीणों व राहगीरों के लिए घातक साबित हो रही है। मुख्य सड़कों का निर्माण होने से लोगों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही दुर्घटनाओं पर भी ब्रेक लगेगा। सड़क के उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री ने लोगों से मिलकर उनकी अन्य समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितनी भी सड़कें टूटी हैं उन्हें बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं हैंडपंप, नालियां, पुलिया आदि के कार्यों को भी शुरू कर दिया गया है। वहीं जिला पंचायत सदस्य दर्शना ने धनपुरा व सपेरा बस्ती में सड़क का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, बालम सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह पंवार, उप प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, जिपं उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिपंस सोहन वीर पाल, प्रदीप चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, सुलेख चंद चौहान, धर्मेंद्र चौहान, किरण सिंह आदि उपस्थित रहे।