उत्तराखंड नौ पीपीएस का किया गया प्रमोशन, पंकज गैरोला, मनोज ठाकुर और बीर सिंह बने एएसपी

देहरादून । सीओ सदर देहरादून डीएसपी पंकज गैरोला, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर और उधमसिंहनगर सीओ बीर सिंह की एएसपी पद पर पदोन्नित हुई है। पिछले दिनों पदोन्नति के लिए शासन में डीपीसी हुई थी। इनके अलावा नौ और पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। इनमें नैनीताल में तैनात डीएसपी संगीता, सीआईडी देहरादून चंदन सिंह बिष्ट व उधमसिंहनगर में भूपेंद्र सिंह की ज्येष्ठ वेतनमान 11 में प्रोन्नति हुई है। विजिलेंस एएसपी रेनू लोहानी, पीएसी से उत्तम सिंह नेगी व हरिद्वार एएसपी स्वप्न किशोर सिंह को श्रेणी दो के वेतनमान से श्रेणी एक के वेतनमान में पदोन्नति मिली है। साथ ही एएसपी हरीश वर्मा , सुरजीत सिंह पंवार और शाहजहां जावेद अंसारी को श्रेणी एक से विशेष श्रेणी वेतनमान पर प्रोन्नति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *