हर घर शुद्ध जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: आदेश चौहान, सलेमपुर, महदूद में पेयजल योजना का भूमि पूजन का शिलान्यास

बहादराबाद । रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा आज विकासखंड बहादराबाद के ग्राम सलेमपुर महदूद में 10 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से होने वाली पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस योजना का लाभ ग्राम सलेमपुर महदूद की लगभग 40 नई विकसित कॉलोनियों के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। सिडकुल होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या मे नई कॉलोनियों का विकास हुआ है जहां पर पेयजल की समस्या मुख्य समस्याओं में से एक है । इस योजना के अंतर्गत 2 ओवरहैड टैंक व 3 ट्यूबवेल सहित नई पानी की लाइनों का कार्य होना प्रस्तावित है। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार के द्वारा जनता की मूल समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं । इस योजना से क्षेत्र में हजारों परिवारों को पेयजल जैसे संकट से निजात मिलेगी। सरकार का प्रयास है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है । सरकार की दूरदर्शी सोच ही है कि जो जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है।
भाजपा मंडल महामंत्री चमन चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों के अनुरूप विधायक आदेश चौहान जी के द्वारा तेजी से क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह पेयजल योजना क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं विकास को नया आयाम देगी।
इस अवसर पर पेयजल निगम के अधिकारीगण, बहादराबाद मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा, महामंत्री चमन चौहान, राकेश चौहान, ऋषिपाल सिंह, अरविंद चौहान, सोनू मालिक, किरनपाल, नरेन्द्र पाल, राकेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, धर्मपाल, शंकर सिंह, रंजन, अजित नायक, जसवंत सिंह, पिंटू पाल, अनुज, बंटी चौहान, राजू त्रिपाठी, ब्रह्मदत्त, कृष्णास्वामी, सोनू पाल, हरेंद्र सिंह, रवि चौहान, सौरभ दीक्षित, सुबोध, अमित कुमार, पुखराज, गंगा बिष्ट, नारायण सिंह, गुड्डू तिवारी, सूरज कुमार, सुधीर कुमार, मुनेश पाल, सुमन स्वामी, विनोद कुमार, सतीश कुमार, मनोज कुमार, नितिन, प्रवीण समेत सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share