शराबी पति ने पत्नी और दो बच्चों पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, तड़पकर मर गई महिला, बच्चों की हालत गंभीर
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। शराबी पति ने गहरी नींद में सो रही पत्नी सहित दो बच्चों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। इसमें पत्नी की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज चल रहा है। वहीं पुलिस आरोपी को ढूंढने में लग गई है। मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव का है। जहां बीती रात एक शराबी ने अपने घर देर रात पहुंचा तो पति पत्नी में तीखे नोकझोंक हुई, जिसके बाद पत्नी अपने बच्चों को ले कर सो गई। नाराज पति ने गहरी नींद में सो रहे दो मासूम बच्चे और पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। इससे पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। शोर सुन कर पड़ोसी जब बाहर निकले तो शराबी पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने आग को बुझाया और झुलसे हुए महिला और दो बच्चों को जिला अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। झुलसे हुए महिला और दो बच्चों को मेडिकल कॉलेज में जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। दो मासूम मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया और फरार आरोपी पति तलाशने में जुट गई है।