साफ सुथरा शिवालिक नगर, हरियाली तथा चमचमाती सड़कें करेंगी आकर्षित, नगर पालिका शिवालिक नगर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत

शिवालिक नगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल किए गए आह्वान गंदगी भारत छोडो को स्वछ भारत अभियान के सूत्र और मंत्र के रूप में लेते हुए शिवालिक नगर नगरपालिका में आज अपने क्षेत्र में वृहद गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुवात की आज पहले दिन वार्ड नं० 1 में स्थानीय सभासद अशोक मेहता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर वृहद सफाई अभियान शुरू किया। जिसके अंतर्गत नालियों की सफाई, सड़कों की सफाई, पार्कों की सफाई करायी गयी तथा एकत्रित कूडे को हाथ के हाथ निष्पादित कराया गया। साथ ही वार्ड नं० 3 एवं 8 में डेंगू की रोक थाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव एवं ब्लीचिंग कराया गया। इस अवसर पर चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि इस बरसाती मौसम में डेंगू एवं स्क्रब टाइफस के खतरे को देखते हुए पूरे नगरपालिका क्षेत्र में इनको रोकने वाली दवाओं का छिड़काव एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजेसन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। ” गंदगी भारत छोड़ो अभियान ” क्रमशः प्रत्येक वार्ड में रोज चलाया जाएगा। इस कार्यक्रकम में सभासद अशोक मेहता, हरिओम चौहान, पंकज चौहान, अजय मालिक, बबिता देवी सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हिमांशु अहलावत, अजय अरोरा, अमित भट्ट, त्रिभुवन नारायण, रीना तोमर, धर्मेंद्र बिश्नोई,अरुण शर्मा, अंशुल शर्मा, साहिब वालिया चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, सुनील कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share