लोकतांत्रिक जनमोर्चा के प्रवक्ता बने राजेश सैनी, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, कहा हर वर्ग के हित में संघर्ष किया जाएगा
रुड़की । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की एक ओर जहां “रुड़की जिला बनाओ व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दो” की अपनी मुहिम को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए संगठन का विस्तार करते हुए महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व अधिवक्ता मोर्चा गठित कर रहा है वहीं सर्वसम्मति से लोकतांत्रिक जनमोर्चा के महत्वपूर्ण पद प्रवक्ता के लिए नगर के युवा कारोबारी राजेश सैनी उर्फ़ पिंकी के नाम की घोषणा की गई है। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने प्रवक्ता पद पर पिंकी भाई के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए भरोसा जताया कि वह इस पद के लिए अपनी योग्यता अवश्य सिद्ध करेंगे। आवास विकास कॉलोनी रुड़की निवासी राजेश सैनी का ईदगाह चौक रुड़की पर टायर का व्यवसाय है। वे यूकेडी नेता भाई राजकुमार सैनी के छोटे भाई हैं । उनके मनोनयन पर युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र राणा, राव नवेद अली एडवोकेट ,दीपक गुप्ता एडवोकेट, युवा नेता अमित माहेश्वरी, मो शाहिद सिद्दीकी, हाजी मुनव्वर, हरीश भारद्वाज, युवा नेता युवराज अंकित, युवा नेता सूर्यकांत बजरंगी, युवा नेता अंकुर सैनी, अनिल लखानी, प्रवीण माटा, विपिन ठकराल आदि ने उन्हें बधाई दी है।