शहर के विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी किसी प्रकार की कमी, सबको साथ लेकर किया जाएगा विकास, स्वागत कार्यक्रम में बोले मेयर गौरव गोयल
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।सबको साथ लेकर नगर का विकास किया जाएगा।उक्त् बातें मेयर गौरव गोयल ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह के रामपुर स्थित प्रतिष्ठान सिंह ऑटोमोबाइल पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र की तमाम समस्या का निराकरण कर विकास कार्यों को चारचांद लगाकर किये जाएंगे।भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात उनका प्रयास रहेगा कि नगर के विकास कार्यों में तेजी लाएं जाए तथा सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाया जाए। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जो टेंडर प्रक्रिया हमने अपनाई है वह सारी हिंदी में है और उसकी एक-एक प्रतिलिपि जहां भी कार्य ठेकेदार द्वारा किए जा रहे हों उस क्षेत्र के वासियों को उपलब्ध कराई जाएगी,ताकि वहां के निवासी भी उस कार्य की गुणवत्ता की जांच कर लें और हम भी आईआईटी से उसकी जांच कराएंगे। प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में विकास कार्य तिरुपति से हो रहे हैं और रुडकी नगर निगम में मैयर गौरव गोयल को कार्य तीव्र गति से करने के लिए और अधिक बजट भाजपा सरकार से लाकर नगर के विकास में लगाने होंगे।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय गर्ग,जिला उपाध्यक्ष मनोज मित्तल,सरदार सुरजीत सिंह चौक,विभोर अग्रवाल,रजनीश गोयल, अ.जब्बार,तस्लीम अहमद आदि ने मेयर गोयल का फूलमालाऐं पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।