राखी रक्षा का वो धागा, जिसमें बहनों का विश्वास ओर एक आस होती है: नरेश शर्मा, भाजपा नेता ने मुस्लिम महिलाओं से बंधवाई राखी
हरिद्वार । भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर में मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस दौरान उन्हें दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने राखी बांधी। उन्होंने राखी बांधने वाली महिलाओं को उपहार दिए व मिठाईयां खिलाई। इस दौरान नरेश शर्मा ने कहा कि राखी रक्षा का वो धागा है। जिसमें बहनों का विश्वास ओर एक आस होती है कि भाई हमेशा उनकी रक्षा करेगा। इसी यकीन के साथ बहनें भाईयों के माथे पर तिलक कर कलाई पर राखी बांधती हैं। नरेश शर्मा के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी पाल ने भी मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाई ओर उपहार दिए। साथ ही बहनों को रक्षा का वचन दिया। राखी बांधने वाली महिलाओं ने वचन लिया कि भाई वचन निभाते हुए हमेशा सुख दुख में उनका साथ देंगे। महिलाओं पर कोई अत्याचार नहीं होंने देंगे। शोषण पर वह उनके साथ खड़े होंगे। राखी बांधने वाली महिलाओं में नरगिस, जमीला, सहीदा, समीना, नफीसा, गुलिस्तां, गुलशाना, रहमानी, वहीदा, सबाना, सबनम, नसीमा, शमसाना, खुशबू, उमीदा आदि महिलाओं ने राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की दुआ की। इस दौरान सहीद अहमद, शुभम सैनी, अश्वनी पाल, डॉ विजेंद्र, अनुज शर्मा, शिवम पंडित, प्रशांत चोपड़ा, शराफत, शहीद मलिक, मनोज राठौर, अंकित राठौर, दलीप कुमार राणा, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।