घरों में दीयों का प्रकाश कर मंदिर निर्माण के गौरवशाली क्षण के साक्षी बनें: श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, मनसा देवी मंदिर की मिट्टी व गंगा जल लेकर अयोध्या रवाना हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष

हरिद्वार । राममंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज को अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, सीओ प्रकाश देवली, संत महापुरूषों व कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और यात्राएं की शुभकामनाएं दी। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान राममंदिर निर्माण शुरू होने से उत्साहित संतों ने बैण्ड बाजों व ढोल नगाड़ों की थाप पर जय श्रीराम का घोष करते हुए जमकर नृत्य किया।राममंदिर भूमि पूजन में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या रवाना हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज अपने साथ मां मनसा देवी मंदिर की मिट्टी और गंगाजल लेकर गए हैं। अयोध्या रवाना होने से पूर्व श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना की और निंरजनी अखाड़े में भगवान कार्तिकेय तथा महावीर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार व संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण की सुखद घड़ी आयी है। मंदिर निर्माण शुरू होने पर पूरे संत समाज में हर्ष का माहौल है। प्रत्येक हिंदू धर्मावलम्बी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राममंदिर के लिए चले संघर्ष में संत समाज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है। संत समाज ने पूरी एकजुटता व लगन के साथ श्रीराम मंदिर के लिए संघर्ष किया। राममंदिर निर्माण के लिए हुए संघर्ष में विहिप के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने पर अशोक सिंघल की आत्मा बेहद संतोष का अनुभव कर रही होगी। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने से हिन्दू समाज में एकजुटता बढ़ेगी और पूरी दुनिया में सकारात्मक संदेश जाएगा। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मंदिर निर्माण का स्वप्न पूरा हो सका है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पांच अगस्त को सभी अपने घरों में दीपों का प्रकाश कर राममंदिर भूमि पूजन के गौरवशाली क्षण के साक्षी बनें। विहिप जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि संत महापुरूषों के अटूट सहयोग व संघर्ष के चलते ही अयोध्या में राममंदिर का बरसों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। प्रत्येक देशवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर महंत मनीष भारती, महंत राधे गिरी, महंत डोगर गिरी, राकेश गिरी, स्वामी राजगिरी, स्वामी राजपुरी, स्वामी मधुर वन, स्वामी आलोक गिरी, महंत रवि पुरी, मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, बिंदु गिरी, दिगम्बर राजगिरी, आरके शर्मा, वैभव शर्मा, संदीप अग्रवाल, गुलशन टुटेजा, प्रतीक सुरी, सुंदर राठौर, अरुण श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share