तकनीकी दृष्टि से सड़कों का निर्माण अच्छे ढंग से कराया जाए, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सड़क व नालियों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया, कहा किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए

हरिद्वार । भाजपा विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 54, 58 फुटबॉल ग्राउंड के साइड वाली सड़क व राज विहार फेस 2 वार्ड नंबर 54 से जमालपुर की ओर मुख्य सड़क व नालियों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही न कि जाएं । क्वालिटी अच्छी से अच्छी रखी जाए और कार्य भी तेजी से पूर्ण कराया जाए। सभी कार्य तकनीकी दृष्टि से अच्छे होने चाहिए ताकि सड़क पर कहीं भी बारिश का पानी जमाना हो। बहादराबाद भाजपा मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र राणा भी उन के साथ मौजूद रहे । कॉलोनीवासियों ने विधायक आदेश चौहान का सड़क निर्माण कार्य कराने के किये धन्यवाद किया। मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा , महामंत्री चमन चौहान, विपिन शर्मा,कमल प्रधान,शोभित चौहान, पंकज धीमान ,कमल राजपूत ,अमित वालिया,तुषार गौड,आशीष वालिया ,अनुज त्यागी ,योगेंद्र तोमर ,जसवीर त्यागी, प्रदीप मास्टर ,पार्षद लोकेश पाल, पार्षद विकास कुमार, राहुल चौधरी, पिंटू प्रधान जॉनी, दीपक कुमार आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ओर स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे । वहीं दूसरी ओर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कैंप कार्यालय पर विभिन्न गांव से आए लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान उन्होंने सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जलभराव आशंकित वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के इंतजाम समय रहते कराए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share