नगर निगम द्वारा कंटेनमेंट जॉन में रोजाना किया जा रहा है सैनिटाइज, कोरोनावायरस और डेंगू से बचाव के लिए सैनिटाइज दवा का छिड़काव

रुड़की । नगर निगम महापौर गौरव गोयल, मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा रुड़की शहर में सैनिटाइजेशन व कीटनाशक दवाई के छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण व मच्छरों से रुड़कीवासियों को बचाया जा सके। यह सैनिटाइजेशन व दवा छिड़काव का कार्य प्रत्येक दिन अलग अलग वार्ड मे किया जा रहा है। कंटेनमेंट जॉन में सैनिटाइजेशन प्रतिदिन किया जा रहा है। कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। नगर निगम रुड़की के कर्मचारी रात्रि में भी सेवाएं दे रहे हैं और सैनिटाइजेशन काम कर रहे हैं। आज अंबर तालाब, पुरानी तहसील, पूर्वी दीनदयाल, साकेत, सती मोहल्ला आदि मे सैनिटाइजेशन व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया। नगर निगम ने है ठाना कोरोना को है हराना, जनजीवन को है बचाना। मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया है कि नगर निगम कोरोनावायरस और डेंगू को लेकर पूरी तरह सतर्क है । इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है । जगह-जगह सैनिटाइज और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है । आम व्यक्ति को कोरोनावायरस और डेंगू से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र को शत-प्रतिशत सैनिटाइज किया जा चुका है और इसके बाद भी जहां आवश्यकता महसूस हो रही है वहां पर दोबारा से सैनिटाइज किया जा रहा है। फल व सब्जी विक्रेताओं के अलावा दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह गंदगी न फैलाएं अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें और पॉलिथीन का कतई उपयोग ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share