केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 ने दिया शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम, विज्ञान कुसुम पांडे, नवदीप सैनी और वाणिज्य में जीत धीमान, सिया गुप्ता रहे टॉपर
रुड़की । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । आशा के अनुसार इस बार परीक्षा का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहा है केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के दोनों ही संकायों में परीक्षा परिणाम न केवल शत प्रतिशत रहा है अपितु गुणवत्ता की दृष्टि से भी काफी अच्छा परिणाम रहा है । इस वर्ष विद्यालय में विज्ञान संकाय में सभी 25 बच्चे न केवल उत्तीर्ण हुए हैं अपितु उन्होंने अच्छे अंक भी प्राप्त किए हैं इसी प्रकार विज्ञान संकाय के भी सभी 30 बच्चे उत्तीर्ण हो गए हैं । विद्यालय की छात्रा कुमारी कुसुम पांडे ने 600 में से 579 अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । कुसुम पांडे को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में समान रूप से 98 अंक प्राप्त हुए हैं जबकि विद्यालय के ही छात्र नवदीप सैनी ने 578 अंक प्राप्त करके विज्ञान संकाय एवं विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । नवदीप को शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100 अंक मिले हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में जीत सिंह धीमान ने अर्थशास्त्र में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं 574 अंकों के साथ उन्होंने वाणिज्य संकाय में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय की छात्रा कुमारी सिया गुप्ता ने 560 अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं आशा जताई कि आने वाले समय में वे और भी अच्छा प्रदर्शन करके अपने जीवन में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे । साथ ही शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों छात्रों एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के सतत प्रयासों एवं कठोर परिश्रम का परिणाम है तथा आने वाले समय में विद्यालय के प्रदर्शन में और भी अधिक उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त होंगे। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यालय एवं शिक्षकों तथा छात्रों के कठोर परिश्रम के लिए उनको बधाई प्रेषित की है । इस अवसर पर परीक्षा विभाग के प्रभारी प्रवेश कुमार , विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ० विपिन कुमार पांडे , श्रीमती प्रियंका सिंघल ,हरीश चंद्र भट्ट , डॉ० वंदना सैनी एवं अचला गर्ग तथा हरेंद्र कुमार एवं शम्स तबरेज के साथ घनश्याम बादल आदि ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।