युवक की गोली मारकर हत्या, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर झाल के पास पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
रुड़की । उत्तरप्रदेश सीमा क्षेत्र के एक गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर झाल के पास पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा मुगल क्षेत्र के शेवपुर गांव निवासी विकास पुत्र चौधरी विक्रम सिंह की शादी गणेशपुर में हुई थी। विकास फाइनेंस का काम करता था। कल दोपहर करीब 1 बजे वो अपनी स्कूटी पर सवार होकर किसी से पैसे लेने की बात कहकर घर से हरिद्वार के लिए निकला था। रात 9 बजे तक तो परिजनों की उससे बात होती रही लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की आसपास यार दोस्त और रिश्तेदारों को फोन किया लेकिन कोई पता नही लग पाया। आज सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव आसफनगर झाल के समीप पड़ा है और स्कूटी भी पास में पड़ी हुई है। युवक के सर में गोली लगी हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। इस सम्बंध में एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए सीओ और कोतवाल को निर्देशित किया गया है यह हत्या है या कुछ और मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है।