महिला दरोगा में कोरोना की पुष्टि के बाद गंगनहर कोतवाली को रामनगर पुलिस चौकी में शिफ्ट किया गया, कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी कोरंनटाइन
रुड़की । रविवार महिला दरोगा में कोरोना की पुष्टि के बाद गंगनहर कोतवाली को रामनगर स्थित पुलिस चौकी में शिफ्ट कर दिया गया है।कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को क़वारन्टीन किया गया है। सभी के सेम्पल जांच के लिए भी जाएंगे। रुड़की गंगनहर कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा में रविवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी इसके बाद उसके प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। फिलहाल कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल और अन्य कुछ कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है इसके साथ ही गंगनहर कोतवाली में फिलहाल कामकाज पूरी तरह बन्द कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। इसके साथ ही कोतवाली परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके साथ ही जब तक कोतवाली में कामकाज बन्द रहेगा तब तक कोतवाली का कामकाज रामनगर स्थित चौकी में चलेगा। एसपी देहात एसके सिंह ने इसकी पुष्टि करने के साथ ही बताया कि फिलहाल कोतवाली प्रभारी को क़वारन्टीन किया गया है इसके साथ ही महिला दरोगा के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आये लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।