सही मार्गदर्शन है सफलता की सीढ़ी: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी, काॅलेज के तीन अभ्यर्थियों ने की यू जी सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण
हरिद्वार । एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के पंकज यादव (संविदा प्रवक्ता) ने समाजशास्त्र, काॅलेज की छात्रा कु. आस्था आनन्द ने वाणिज्य तथा टेशूराज गौड़, पूर्व छात्र बी.काॅम. ने योग में यू.जी.सी. द्वारा संचालित नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उक्त तीनों अभ्यर्थियों को अपने बधाई संदेश में कहा कि काॅलेज में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं शिक्षक साथियों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि काॅलेज निरन्तर उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसारित है। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता की कुंजी सही मार्गदर्शन पर निर्भर है। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि जी महाराज, काॅलेज प्रबन्ध तथा श्रीमहन्त रामरतन गिरि जी महाराज ने संयुक्त रूप से तीनों अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों ने काॅलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन ही छात्रों को जीवन में ऊंचाईयों पर पहुंचाता है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. श्रीमती सरस्वती पाठक व मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने तीनों सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज परिवार यह आशा करता है कि काॅलेज के सभी छात्र-छात्रा अपनी कुशलता से महाविद्यालय से प्राप्त मूल्यों, शिक्षाओं तथा सद्आचरण के साथ ऐसे ही महाविद्यालय को गौरवान्वित करते रहें। सी.ए. श्रीमती सोनल झा, सी.ए. गगन माथुर व डाॅ. प्रियंका पाण्डेय ने काॅलेज परिवेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण में ही श्रेष्ठ परिणाम आते हैं। इस अवसर पर डाॅ. मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, डॉ शिव कुमार चौहान अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय, आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।