स्वच्छता कर्मियों को दिया प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य किट दी गई, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सफाई निरीक्षक द्वारा टिप्स दी गई
रुड़की । मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर निगम में सफाई कर्मियों को आगामी वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु स्वास्थय किट वितरित की।स्वास्थय किट वितरण अवसर पर उन्होंने कहा कि सफाई कार्यों में दक्षता लाने के लिए एवं निगम के सफाई कर्मचारी सफाई कार्यों को करते हुए कई बार चोटिल हो जाते हैं,जिससे बचाव के लिए तत्काल प्राथमिक उपचार की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें यह स्वास्थय किट भी गई है।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के हितों के लिए वे तथा नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सफाई कर्मियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कड़े निर्देश दिए तथा उन्हें सफाई के प्रति जागरुक भी किया।सफाई कर्मियों को नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार द्वारा टिप्स दिए गए।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,विजय कुमार, जगदीश कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।