देश के करोड़ों किसानों के खुशखबरी, आज 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये होगा ट्रांसफर
नई दिल्ली । मोदी सरकार अपनी आठवीं सालगिरह मना रही है तो इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का बड़ा तोहफा देने वाले हैं। पीएम मोदी देंगे बटन दबाकर करेंगे 10 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित होने जा रहे गरीब कल्याण सम्मेलन में दिन में 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किश्त की राशि प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किश्त की राशि ट्रांसफर करने के साथ प्रधानमंत्री इस मौके पर पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के साथ मुखातिब भी होंगे। आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है। पीएम मोदी ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल से आयोजजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा किया है।