जिला योजना समिति की बैठक में सदस्य संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान ने रखें कई प्रस्ताव, सर्वसम्मति से हुए पास
भगवानपुर । किशनपुर जमालपुर से जिला पंचायत सदस्य संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान ने जिला योजना समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए। उनके प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए सभी पास किए है।
बृहस्पतिवार को प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला योजना समिति की बैठक ली। इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान ने प्रस्ताव रखा कि नदी के कटाव के कारण किसानों के खेत नष्ट हो रहे। नदी का तटबंध किया जाए। नदी की सीमा पर पेंचिग की जाए। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट की डिमांड बढ़ाई जाए। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए पहले ही छिड़काव करा जाए।
जिला योजना समिति के सदस्य संजय कुमारी उर्फ संजना चौहान ने कहा कि जिला योजना समिति में जो भी प्रस्ताव रखा गया उसको सर्वसम्मति से पास किया गया। उन्होंने प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अनुरूप ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं।