दिल्ली के यात्रियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार मारपीट की घटना से बचाने वाले सरदार हरमीत सिंह का स्वागत किया गया, कहा हरमीत सिंह के कार्य से समाज व अन्य लोगों को मिलेगी प्रेरणा
रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड तथा उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने संयुक्त रूप से दिल्ली के यात्रियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार मारपीट की घटना से बचाने वाले सरदार हरमीत सिंह दुआ शैली उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नवीन गुलाटी द्वारा कृपाण भेंट कर सम्मानित किया तथा व्यापारी नेता रामगोपाल कंसल द्वारा व अन्य सदस्यों द्वारा मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। पिछले सप्ताह दिल्ली से हरिद्वार आए हुए यात्रियों के साथ रुड़की में नगर निगम के बाहर चौक पर असामाजिक तत्वों के द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट वह प्राणघातक हमला किया गया उसी समय सरदार हरमीत सिंह दुआ शैली ने अपने प्रतिष्ठान से बाहर आकर असामाजिक तत्वों को ललकारा तथा उन यात्रियों की उन असामाजिक तत्वों से सुरक्षा की यह उनका कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहा। उनके इस कार्य से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली है एवं भविष्य में कोई भी यात्रियों के साथ ऐसी ही घटना घटित करने के विषय में सोच भी नहीं पाएगा इस अवसर पर उतरांचल पंजाबी महासभा रूडकी के अध्यक्ष नवीन गुलाटी,और व्यापारी नेता रामगोपाल कंसल, अजय गुप्ता, दीपक अरोड़ा, भरत कपूर, विजय गोयल, रतन अग्रवाल, आदर्श कपानिया, सार्थक छाबड़ा उर्फ शानू सरदार सतवीर सिंह, इंदर वधान, संजीव कक्कड़ पंकज नंदा आदि उपस्थित रहे।