शहर में हमेशा सुख समृद्धि व शांति का माहौल स्थापित रहे: नवीन कुमार जैन, आदर्श नगर में हुआ सिद्धिदा ज्योतिष केंद्र का हुआ उद्घाटन
रुड़की । शहर के आदर्श नगर चौक रामपाल हलवाई सोलानीपुरम मार्ग पर मानव जाति के मार्गदर्शन आदि मांगलिक कार्यों व भविष्य लक्ष्य प्राप्ति व कर्मकांड आदि ज्योतिष शास्त्र का लाभ देने हेतु पुरोहित कल्याण समिति रुड़की के पदाधिकारि ज्योतिषाचार्य आदर्श भारद्वाज द्वारा “सिद्धिदा ज्योतिष केंद्र” एस्ट्रोलॉजी ज्योतिष शास्त्र की विद्याज्ञाता आचार्य चेतन शास्त्री,आचार्य रोहित शास्त्री,आचार्य राहुल सारस्वत आदि ज्योतिषाचार्यो के साथ मिलकर श्रीगणेश पूर्ण विधिविधान हवन यज्ञ कर किया गया। उक्त ज्योतिष एस्ट्रोलॉजी कार्यलय का उद्घाटन नवीन कुमार जैन एडवोकेट भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो द्वारा किया गया। भाजपा नेता जैन ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है कि भगवान ऋषि नारद के आशीर्वाद से ब्राह्मण समाज द्वारा खोले जा रहे ज्योतिष शास्त्र कार्यलय उदघाटन पर हमें समस्त ज्योतिषाचार्यो का आशीर्वाद प्राप्त होने पर कार्यलय उदघाटन का अवसर प्राप्त हुआ। हम सिद्धिदा शक्तिपीठ माँ ज्वाला देवी से प्रार्थना करते हैं कि हमारे नगर में हमेशा सुख समृद्धि व शांति का माहौल स्थापित रहे और हमारे समस्त ज्योतिषाचार्यो के ज्ञान व ध्यान से रुड़की नगर ही क्या आस पास के जननगरिक जो आध्यात्म में विश्वास ऱखते है अथवा हस्त रेखा व वास्तुशास्त्र ,जन्मकुंडली, आदि मांगलिक कार्यों में कल्यणकारी आशीर्वाद से परिपूर्ण बने रहे। ज्योतिषाचार्यो ने कहा कि हमारा इस ज्योतिष शास्त्र कार्यलय खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन नागरिक के जीवन सुरक्षा ज्योतिष शास्त्र के ज्ञान व ध्यान से हमेशा सत्यमार्गी बन मार्गर्शित करते हुए अपने इष्टदेव भगवान महाकाल व माता सिद्धिदा सिद्धपीठ ज्वाला देवी के आशीर्वाद को वशीभूत कर जीवन व्यतीत करते रहे।