सौरभ भूषण बने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुड़की के जिलाध्यक्ष, व्यापार मंडल से लगभग पिछले 15 से 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं भूषण
रुड़की । समाजसेवी सौरभ भूषण को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड में रूड़की जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित करने पर सभी ने अत्यंत हर्ष जताया है। सौरभ भूषण जो व्यापार मंडल से लगभग पिछले 15 से 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं और मंडल के सभी कार्यक्रमों में अत्यंत उत्साह के साथ जुटे रहते हैं। इसके साथ-साथ रुड़की की अनेक संस्थाओं से भी सौरभ भूषण पूरी सक्रियता से जुड़े हुए हैं। सौरभ भूषण सनातन धर्म रक्षिणी सभा रुड़की के मंत्री, एस डी डिग्री कॉलेज के कोषाध्यक्ष, एस डी इंटर कॉलेज के उपसचिव, पंडित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष, बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के उपाध्यक्ष और ब्राह्मण समाज के भी सक्रिय पदाधिकारी हैं। सभी संस्थाओं ने सौरभ भूषण के मनोनयन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और आशा की है कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार सक्रियता के साथ सामाजिक कार्य करते रहेंगे। सौरभ भूषण ने भी सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि वह रुड़की जिला उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों की सभी समस्याओं को अपनी समस्या मानकर उनका उन्हें हल कराने का प्रयास सदा करते रहेंगे और रुड़की जिला व्यापार मंडल को ना सिर्फ प्रदेश स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे।