ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के छात्र देवांश भारद्वाज के प्रोजेक्ट स्मार्ट डस्टबिन का चयन, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित हुईं ऑनलाइन प्रतियोगिता

रुड़की । केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के कक्षा आठ के छात्र देवांश भारद्वाज के प्रोजेक्ट स्मार्ट डस्टबिन का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी के बेटे देवांश भारद्वाज ने सार्वजनिक स्थानों,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व कार्यालयों के लिए उपयोगी एक समार्ट इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन तैयार किया है जो भरने के उपरांत विसिल एवं फोन कॉल के द्वारा संबंधित सफाई कर्मचारियों को स्वयं ही सूचित करेगा। उनके इस मॉडल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा छात्र को दस हजार रुपये भी दिये गए हैं। देवांश भारद्वाज ने इसके लिए अपनी प्रधानाचार्य माला चौहान,विज्ञान शिक्षिका मुक्ता जैन व विक्रांत माहेश्वरी को श्रेय दिया है।
देवांश की इस उपलब्धि पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक प्रदीप बत्रा,देशराज कर्णवाल,राज्यमंत्री डॉ कल्पना सैनी,शोभाराम प्रजापति,माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा व जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share