नगर निगम की टीम घर-घर जाकर करेंगी स्वच्छता के प्रति जागरूक, मेयर गौरव गोयल ने कहा शिक्षानगरी को इस बार भी प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है
रुड़की । शहर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मेयर गौरव गोयल ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक अपने आवास से टीम को रवाना किया,जो नगर में प्रत्येक मोहल्लों में जा-जाकर स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक जागरूक करेगी तथा लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए भी संपर्क करेगी। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर को इस बार भी उत्तराखंड प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है,जिसके लिए नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही पॉलिथीन एवं गंदगी मुक्त बनाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रुड़की नगर कई बार से प्रथम स्थान पर रहा है,जिसमें नगर की सम्मानित जनता का भरपूर सहयोग मिला है तथा नगर निगम की ओर से भी नगर की साफ सफाई एवं अन्य विभिन्न समस्याओं से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।इसी के अंतर्गत नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे कि रुड़की नगर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी उच्च स्थान प्राप्त कर सके।