आत्मनिर्भर भारत अभियान की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचाए कार्यकर्ता: जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों एवं मोर्चा के जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भारत सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को बूथ स्तर तक पहुंचाना है। नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक बूथ पर 2 कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने की अपील की तथा कहा कि सभी मोर्चे द्वारा प्रत्येक बूथ स्तर पर मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल तकनीक के माध्यम से पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित करेगी। बैठक में जिला महामंत्री आदेश सैनी जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा दीपक जितेंद्र चौधरी देशपाल रोड जिला मंत्री अनामिका शर्मा मनोज पवार प्रवेश प्रिया योगेश चौधरी आंसू चौधरी जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी कार्यालय प्रभारी लव शर्मा मोहित वर्मा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूर्यवीर मलिक सागर गोयल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।