शहीद राजा उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर स्वतंत्रता दिवस पर मेधावियों को करेंगी सम्मानित, एडवोकेट अनुभव चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त
भगवानपुर । शहीद राजा उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर आदमपुर द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्र/छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए समिति पदाधिकारी एडवोकेट अनुभव चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे पंचायत घर पर शिव चौक के निकट आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह समिति प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का उत्साहवर्द्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करती है। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी है। कहा हैं कि स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि आजादी की इस अमूल्य भेंट के लिए देश आपका ऋणी है।