मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूपेश चौहान को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण और नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया, प्रधान ने सीएम व पंचायती राज मंत्री का जताया आभार, पुरस्कार का गांववासियों को दिया श्रेय
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय ने खेड़ली गांव के प्रधान रूपेश चौहान को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण और नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान सचिव अनुराग चौहान, पंचायती राज अधिकारी आर. सी. त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आकाश चौहान, प्रीतम रोड, नीरज चौहान, अभिषेक चौहान, अमित राज, रोबिन चौहान मौजूद रहे। पत्रकार से बातचीत में प्रधान रूपेश चौहान ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिलने से अभिभूत हैं। यह पुरस्कार सभी ग्रामवासियों की देन है। उन्होंने गांव को स्वच्छ बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। राष्ट्रीय पटल पर गांव खेड़ली का नाम रोशन हुआ है। स्वच्छता के पैमाने पर गांववासी के सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर फोकस रहा है। आगे भी ग्राम पंचायत में तेजी से हर स्तर पर कार्य किए जाएंगे। पुरस्कार मिलने पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, रूड़की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान, लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, रुड़की मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं इकबालपुर गन्ना विकास समिति के प्रशासक सुशील चौधरी तमाम संभ्रांत लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।