मेयर गौरव गोयल ने साकेत कालोनी में सड़क का उद्घाटन किया, कहा जनता के अनुरूप किए जाएंगे कार्य, सभी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे नगर में पक्की सड़कें, जल निकासी, पथ प्रकाश तथा अन्य स्वच्छता कार्यक्रमों को लगातार जारी रखा जाएगा। साकेत स्थित सिंचाई विभाग की कॉलोनी में बनने वाली सड़क का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए वायदों को वे धरातल पर उतारेंगे। नगर निगम क्षेत्र में पक्के मार्ग बनाए जाएंगे तथा सभी समस्याओं का निराकरण समय पर किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को हिंदी में लिखित टेंडर की प्रतियां भी वितरित की तथा कहा कि निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता लाई जाए,इसके लिए वे हिंदी में लिखें टेंडर की कॉपी जन-जन को दे रहे हैं।वार्ड पार्षद धीरज पाल ने कहा कि वह अपने वार्ड की जनता की सेवा के लिए हर समय मौजूद रहेंगे।उनके वार्ड में जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा तथा पक्की सड़क आदि के निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।