फायरिंग की झूठी सूचना देने पर छह गिरफ्तार
मंगलौर । आपस में झगड़ा कर रहे दो पक्षों में से एक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फायरिंग की सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फायरिंग की सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित कुल छह लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला सराय अजीज निवासी दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस में हलचल मच गई। इंस्पेक्टर मंगलौर मनोज कुमार मैनवाल, उप निरीक्षक आशीष नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि वहां पर दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे हैं लेकिन फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष लड़ने पर आमादा रहे। इसके बाद पुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित कुल छह आरोपियों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।