अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ

भगवानपुर । बुधवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज सिकंद कुमार त्यागी के प्रतिनिधि के रूप में अपर जिला जज श्री सुल्तान अहमद मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष  शोभाराम प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा , तहसीलदार दयाराम ,सुबोध राकेश ,बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के वाईस चेयरमैन राव मुनफैत अली ,सदस्य चौधरी सुखपाल सिंह ,राजकुमार चौहान खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर जयेंद्र भारद्वाज रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद सैनी ने की व कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अनुभव चौधरी ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी अरविंश चौहान ने शपथ दिलाई शपथ अध्यक्ष  नर पाल आर्य, सचिव कुलदीप चौहान, उपाध्यक्ष ऋतुराज सिंह, सह सचिव योगेश सैनी ,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, ऑडिटर जोगिंदर ,पुस्तकालय अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने ली।

अध्यक्ष नरपाल आर्य ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करूंगा व अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समस्या का समाधान कराया जाएगा मुख्य अतिथि सुल्तान अहमद ने कहा कि भगवानपुर नई तहसील है और जल्द ही यहां न्याय कार्य के लिए भी न्यायालय की स्थापना हो जाएगी जिस पर नवनियुक्त व पूर्व के सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि अपर जिला जज सुल्तान अहमद का धन्यवाद किया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सैनी , तरुण बंसल, जनेश्वर प्रसाद सचिन चौधरी ,संजीव वर्मा ,रुड़की बार के अध्यक्ष विपुल वालिया,राव नावेद ,पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा अफजाल अहमद,शिशुपाल ,विष्णु दत्त ,सुरेंद्र सैनी ,हंसराज सैनी, रोहतास आर्य ,अर्जुन मुखिया, रुद्र महेश ,आजाद चौधरी ,अमित चौधरी, करनेश शर्मा ,श्यामवीर सैनी आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *