प्रदेश व्यापार मण्डल की महानगर इकाई की बैठक आयोजित, बेलवाला क्षेत्र में मेला भूमि पर व्यापारिक गतिविधियां पर लगाम लगाने की मांग की

हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मण्डल की महानगर इकाई की बैठक सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से व्यापारियों द्वारा मांग की गयी कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में मेला भूमि पर व्यापारिक गतिविधियां गलत तरीके से संचालित की जा रही हैं। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम लगाए जाने की मांग की गयी। अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा कि रोड़ी बेलवाला मेला भूमि पर गलत तरीके से व्यापारिक गतिविधियां की जा रही हैं। अन्य व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाहर से आए हुए लोगों द्वारा रोड़ी बेलवाला में दुकानें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। कुछ व्यापारी गलत तरीके से चीजों के दाम भी वसूल रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इन पर रोक लगानी चाहिए। भूमि को खाली भी कराया जाए। महामंत्री सुमित अरोड़ा ने कहा कि व्यापारी वर्ष भर सरकार को विभिन्न प्रकार के टैक्स देते हैं। लेकिन कुछ बाहरी तत्व मैदान में दुकानें संचालित कर गलत तरीके से उपभोक्तओं से पैसे वसूल रहे हैं। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भूमि को खाली कराया जाए। सुमित अरोड़ा ने राज्य सरकार से मांग की कि कोरोना काल में व्यापारियों के लिए टैक्स, बिजली, पानी व नगर निगम के अन्य टैक्सों की भी माफी की जानी चाहिए। क्योंकि व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार को व्यापारियों की सुध लेनी चाहिए। शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन शर्मा ने कहा कि स्कूलों की फीस, बिजली, पानी के बिल माफ किए जाएं। व्यापारी कोरोना काल में अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। सुभाष घाट हरकी पैड़ी क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार यात्रियों पर निर्भर है। लेकिन बंद के कारण व्यापार नहीं हो पा रहा है। व्यापारियों की जेबें खाली हो चुकी हैं। उन्होंने मांग की कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में तरूण वशिष्ठ, विशाल भट्ट, रिक्की अरोड़ा, अनुज गुप्ता, पंकज सिंघल, रामकिशोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share