भलस्वागाज में सड़क पर जलभराव, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बीडीओ के साथ किया निरीक्षण, जताई नाराजगी, निकासी की उचित व्यवस्था कराने के दिए निर्देश
भगवानपुर । क्षेत्र के भलस्वागाज गांव में सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों द्वारा भगवानपुर विधायक ममता राकेश को शिकायत की गई। बुधवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बीडीओ के साथ मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। विधायक ममता राकेश ने बीडीओ को उचित जल निकासी कराने का निर्देश दिये हैं । इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव में अगर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका निस्तारण बरसात से पूर्व करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। इस अवसर पर सेठपाल परमार, विजयपाल प्रधान, अमित कुमार,प्रदीप कुमार, शुभम शमा,विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे।