अलावलपुर में हुए जमीनी विवाद में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, अस्पताल रिपोर्ट आने के बाद होगा हत्या का मुकदमा दर्ज
भगवानपुर । अलावलपुर में हुए जमीनी विवाद में घायल युवक की उपचार के दौरान चंडीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस अब हत्या का मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है।23 मई को थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की थी। लेकिन अगले ही दिन फिर से दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ओर से धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे। मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोट आई थीं। इसमें घायल आदित्य को इलाज के लिए देहरादून भेज दिया था। लेकिन वहां भी हालत में सुधार न होने के कारण परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां मंगलवार शाम आदित्य ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक मनोज ममगाईं ने बताया कि मामले में अस्पताल की रिपोर्ट मिलते ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।