हरिद्वार ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया
हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर, टिकौला, धारीवाला, हर्षीवाला, धारीवाला, बादशाहपुर, नसीरपुर, गुर्जर बस्ती आदि गांवों में जनसंपर्क और बैठक कर वोट की अपील की है। बुधवार को स्वामी यतीश्वरानंद ने बूथवार बैठक लेते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया। जिस कारण पिछले विधान सभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मौके पर शेषराज सैनी, ऋषिपाल कश्यप, आदेश चौहान, सुंदर कश्यप, गोपाल आर्य, ममता हसन, अनुराग चौहान, मांगेराम, सतीश कुमार, विनोद सैनी, दीपक सैनी, सोहनलाल, अशोक, सतीश चौहान, कृष्णपाल चौहान, रामबीर, कर्णेश, मौ यूसूफ, सोनू, श्यामलाल, लियाकत, जहूर हसन, जगदीश आदि शामिल थे।