रानीपुर कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान को टिहरी विस्थापित, सुभाष नगर और निर्मल बस्ती में मिला समर्थन, कहा विधायक ने विकास के नाम पर छलने का काम किया
रानीपुर । भेल रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान ने शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित रानीपुर, सुभाष नगर, निर्मल बस्ती, विष्णुलोक कॉलोनी में जनसंपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर में सिर्फ सड़कों के ऊपर लेयर चढ़ाकर, पार्कों में अनियोजित कार्यों को ही जनता को विकास बताकर छलने का काम किया गया है। जबकि अन्य क्षेत्रों में सड़कें, नाली, जलभराव, पेयजल सीवर, स्वास्थ्य सेवा आदि की समस्याओं से जनता जूझ रही है।