5 वर्षों बाद भी बम ब्लास्ट में शहीद हुए तुषार के हत्यारों का खुलासा नहीं कर पाई सरकार: सुभाष सैनी
रुड़की । बम विस्फोट में शहीद हुए तुषार धीमान को आज दोपहर उनके आवास कृष्णा नगर पहुंचकर मेयर गौरव गोयल व लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी सहित अनेक जिम्मेदार लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉ कुलदीप सूर्यवंशी ने किया । स्मरण रहे कि आज के ही दिन पांच वर्ष पूर्व 6 दिसंबर को स्कूल से घर आते हुए डीएवी कॉलेज के पास बम विस्फोट में तुषार धीमान शहीद हो गया था । 6 दिसंबर को शौर्य दिवस मनाते हुए डीएवी कॉलेज मैदान में विश्व हिंदू परिषद की सभा का आयोजन किया हुआ था। यही नहीं अगले दिन 7 दिसंबर को इसी डीएवी कॉलेज के मैदान पर लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से युवा ललकार रैली होनी थी जिसे लोकतांत्रिक जनमोर्चा की ओर से स्थगित किया गया था तथा शोक सभा करके शहीद तुषार धीमान को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई थी। तुषार धीमान के पिता सतीश धीमान लोकतांत्रिक जनमोर्चा के सक्रिय सदस्य रहे।

श्रद्धांजलि देते हुए मेयर गौरव गोयल व लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आज तक हत्यारों का खुलासा नहीं कर पाई जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। घोषणा के अनुसार सरकार ने परिवार को सरकारी नौकरी भी नहीं दी। लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक ने कहा कि झूठे वायदे कर सरकार पीड़ित परिवार को कष्ट पहुंचा रही है। श्रद्धांजलि देने वालों में शहीद तुषार के पिता सतीश धीमान, पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, प्रेमचंद धीमान, आदेश धीमान राकेश उपाध्याय, राहुल कश्यप, गौरव कुमार अवनीश त्यागी, अभिमन्यु, शेखर, अंकित, रजनीश गुप्ता, रवी गर्ग, प्रवीण मित्तल, इमरान देशभक्त सहित अनेक लोग शामिल रहे।