हाईवे की जलभराव की समस्या का समाधान होगा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान जलभराव की समस्या के समाधान को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले

बहादराबाद । आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर एनएच-334 के निर्माण के बाद से आ रही विभिन्न समस्याओं पर मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्याओं के निवारण हेतु चर्चा की।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने के बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आवासीय भवनों सहित अन्य भवनों एवं टोल प्लाजा बहादराबाद से ग्राम बोंगला तिराहे तक कृषि भूमि पर जलभराव के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है। जिसका शीघ्र ही समाधान किया जाना नितांत आवश्यक है। साथ ही बहादराबाद बाईपास पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जरूरी कदम उठाने की बात कही। समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने अधिकारियों से वार्ता कर निर्मल बाग हरिद्वार से रानीपुर रोह तक एनएच किनारे बने नालों को व्यवस्थित कर प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बहादराबाद बाईपास सहित अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को तकनीकी रूप से सही करने के लिए डीपीआर शीघ्र बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने उत्तराखंड के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी दिया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि समस्या का समाधान जल्द होगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी केंद्रीय परिवहन मंत्री से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *