नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगवाने तथा कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव कराने को लेकर एमएनए को ज्ञापन सौंपा, भाजपा पार्षदों ने कहा मेयर की उदासीनता के चलते बदहाल स्थिति में पहुंच गया नगर निगम

हरिद्वार । नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगवाने तथा कीटनाशक दवाईयों, धूएं के छिड़काव कराने व नालों की सफाई को लेकर भाजपा पार्षदों ने एमएनए नरेन्द्र सिंह भण्डारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर की उदासीनता के चलते नगर निगम बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। पार्षदों का सहयोग लेकर नगर निगम के माध्यम से जन समस्याओं के निदान के स्थान पर मेयर अपने पति के दवाब में राजनीतिक नौंटकी करने में व्यस्त हैं। वार्डों में स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी है। मानसून के दृष्टिगत वार्डों में कीटनाशक दवाईयों व धूंए का छिड़काव होना आवश्यक है। यदि शीघ्र ही सभी वार्डों में खराब लाईटों का नहीं बदला गया व दवाओं का छिड़काव प्रारम्भ नहीं कराया गया तो भाजपा पार्षद मेयर को उनके कर्तव्य याद दिलाने के लिए मेयर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। पार्षद राजेश शर्मा व विनित जौली ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था चरमरा रही है। आंधी, तूफान व बरसात के चलते विभिन्न वार्डों में सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी है। साथ ही कुछ स्थानों पर नयी स्ट्रीट लाईट लगाना जनहित में अति आवश्यक है। अतः समस्त वार्डों में 30-30 स्ट्रीट लाईट व नये वार्डों में 50-50 स्ट्रीट लाईट लगाने की व्यवस्था की जाये। पार्षद नागेन्द्र राणा व लोकेश पाल ने कहा कि नये वार्डों में स्ट्रीट लाईट व सफाई की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। नये वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाईट लगवायी जाये। पार्षद सुनील पाण्डे व मनोज परलिया ने कहा कि मानसून के दृष्टिगत कोरोना महामारी के साथ-साथ अनेक संक्रामक बीमारियों का प्रसार प्रारम्भ होगा। इनकी रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाईयों व धूएं का छिड़काव नियमित रूप से नगर निगम के सभी वार्डों में किया जाना आवश्यक है। जनहित में वार्डों में क्रमवार कीटनााक दवाईयों व धूएं का छिड़काव की व्यवस्था की जाये। पार्षद अनिल वशिष्ठ व ललित रावत ने कहा कि मुख्य मार्गों पर तो नालों की सफाई हुई है अफसोसजनक स्थिति है कि मोहल्लों के भीतर स्थित नालों की सफाई का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर सभी वार्डों में नालों की सफाई करायी जाये। पार्षद नेपाल सिंह व पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते लम्बे समय से बोर्ड की बैठक आहुत नहीं की गयी है। विकास कार्य प्रारम्भ करने के लिए शीघ्र ही बोर्ड की बैठक आहुत की जाये। साथ ही वार्डों में पार्षदों के माध्यम से शीघ्र अतिशीघ्र खराब स्ट्रीट लाईट के स्थान पर नयी स्ट्रीट लाईट लगायी जाये। इस अवसर पर पार्षद राजेश शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, नेपाल सिंह, सुनील पाण्डे, मनोज परलिया, अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, नागेन्द्र राणा, ललित रावत, लोकेश पाल, हितेश कुमार, विकास कुमार, आशा सारस्वत, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, प्रीत कमल सारस्वत ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन एमएनए नरेन्द्र सिंह भण्डारी को सौंपा। इस मौके पर एमएनए नरेन्द्र सिंह भण्डारी को आश्वासन दिया कि जनहित में शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *