मिस्टर एंड मिस नेक्स्ट टॉप मॉडल के लिए हुआ ऑडिशन, 50 से अधिक युवक-युवतियों ने की भागीदारी
रुड़की । शहर में मिस्टर एंड मिस नेक्स्ट टॉप मॉडल के लिए ऑडिशन किया गया। जिसमें 50 से अधिक युवक-युवतियों ने भागीदारी की। जल्द ही इस ऑडिशन का फाइनल कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। विजेता प्रतिभागी जिला और प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित एक होटल में आयोजित ऑडिशन में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों ने मॉडलिंग और डांस का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन के जलवे बिखेरे। राथम एकेडमी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जज की भूमिका राहुल ठाकुर, खुशबू, राहुल, जोया, अर्चना, ज्योत्सना, प्रिंस अंसारी और वासिफ ने निभाई। मुख्यअतिथि अरविंद कश्यप ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभाएं आगे बढ़ती है और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक रीना चांदना ने बताया कि 50 से अधिक युवक-युवतियों ने ऑडिशन में भाग लिया। इसके साथ ही देहरादून और सहारनपुर में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा और इन सब ऑडिशनों में विजेता प्रतिभागियों को एक मंच पर लाकर फाइनल आयोजित किया जाएगा।