अध्ययन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति
भगवानपुर । अध्ययन एकेडमी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया है। बच्चों ने गढ़वाली, राजस्थानी, मराठी, कुमाऊँनी व देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को संदेश ही नहीं बल्कि जागरूक किया। वार्षिकोत्सव में पहुंचे हरिद्वार नगर निगम के पार्षद अर्जुन चौहान ने कार्यक्रम की बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा हम सबके लिये आवश्यक उपकरण है। शिक्षा सभी के जीवन में व्यक्तित्व का निर्माण, ज्ञान और कौषल में सुधार करके एक सभ्य मनुष्य बनने में महान भूमिका निभाती है। शिक्षा व्यक्तित्व को भले और बुरे के बारे में सोचने की क्षमता प्रदान करती है। किसी भी देश का विकास और वृद्धि इस देश के युवाओं के लिए स्कूल और कॉलेजों में निर्धारित की गयी शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाता है। बिना शिक्षा के हम अधूरे हैं, शिक्षा के बिना हमारा जीवन बेकार है। शिक्षा हमें अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने और आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों देकर अभिभावकों का दिल जीत लिया। अध्ययन एकेडमी के प्रधानाचार्य करण चौहान और शिखा चौहान ने सभी बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की व सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया।