उत्तराखंड समेत देश के 24 राज्यों में पूरे हफ्ते होगी झमाझम बारिश, ओडिशा के 10 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, हिमाचल में भूस्खलन

नई दिल्ली । मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों, राजस्थान और दक्षिण झारखंड और पड़ोसी इलाकों में कम दबाव के क्षेत्र ठीक ऊपर चक्रवाती हवाओं का प्रवाह बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले सात दिनों तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरे अगले सात दिन मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और मध्य प्रदेश शामिल है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों में भी इस दौरान भारी बारिस हो सकती है।ओडिशा में हीराकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के बाद महानदी का जल स्तर बढ़ गया। इसको देखते हुए राज्य के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने 10 जिलों के कलेक्टरों को बाढ़ को लेकर अलर्ट किया है। इनमें संबलपुर, सोनपुर, अंगुल, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा शामिल हैं। हीराकुंड बांध से 5.78 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। साहू ने जिला कलेक्टरों से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share