स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के निर्मित शौचालय निर्माण चेक वितरित किए गए, गरीब लोगों के उत्थान के लिए अग्रसर है शहरी विकास मंत्रालय: सुबोध राकेश
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में चैयरमेन प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के निर्मित शौचालय निर्माण चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी मंत्रालय गरीब लोगों के उत्थान के लिए अग्रसर है और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सरकार की ओर से जरूरतमंदों व गरीबों की हर संभव मदद की जा रही है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता शाहिद अली,नीरज कुमार,बबलू,सूरज पंडित,नरेश शर्मा,आशु वर्मा,कमल वर्मा,चंदन कौशिक,विशाल धीमान,संजीव कुमार,निजाम,रजनीश वर्मा, रोहित कुमार,ईशम सिंह, सोमपाल आदि मौजूद रहे।