हरिद्वार सांसद को ढूंढने गली गली में टॉर्च लेकर पहुंची आम आदमी पार्टी, कहा कोरोना से जनता त्रस्त, उद्योग चौपट, सांसद लापता
हरिद्वार । व्यापारियों की दयनीय स्थिति को आम आदमी पार्टी ने बुधवार को हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री को गली गली टॉर्च से ढूंढने का प्रयास किया। क्षेत्र की कई कॉलोनियों में आप के नेता पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना से जनता पूरी तरह त्रस्त है, उद्योग चौपट हैं, वहीं क्षेत्र के सांसद लापता हैं।आप के जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भरपूर सहयोग कर स्थानीय गरीबों को सहयोग किया, दूसरी ओर हरिद्वार के सांसद क्षेत्र से नदारद रहे। आरोप लगाया कि वे इस संकट की घड़ी में हरिद्वार की जनता को भूल गए।रानीपुर विधानसभा के सचिव संजय मेहता ने कहा कि हरिद्वार का बहुत बड़ा काम यहां के पर्यटन पर निर्भर करता है। बहुत बड़ा व्यापारी वर्ग इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। तीर्थ पुरोहित समाज मां गंगा पर ही टिका है। लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार के काम उद्योग व व्यापार सब बंद होने से व्यापारी मुश्किल में हैं। वे अपने प्रतिनिधियों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं, पर प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं| मौके पर जिला सचिव अनिल सती, विधान सभा प्रभारी ज्वालापुर संजू नारंग, अनूप मेहता , संजय मेहता , अर्जुन सिंह , शाह अब्बास , बोबी कश्यप मौजूद रहे।